CG बालोद – जल जीवन मिशन के नाम पर मनौद में सड़क की खुदाई, ठेकेदार दूर की बात सरपंच भी मरम्मत से मुकर रहे, ग्रामीण किचड में चलने को मजबूर

बालोद से कुछ ही दूरी में स्थित ग्राम मनौद में जल जीवन मिशन के तहत जेसीबी से पूरे गली को खोद दिया गया। 20 दिनों के बाद भी कुछ नहीं किया गया उसके बाद अब ठेकादार मुरूम डालने से मुकर रहे हैं वही गांव के सरपंच भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार प्राप्त जानकारी अब ग्राम पंचायत प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहे हैं गली में 1 फीट पानी भरा हुआ है और कीचड़ 1 फीट है बिना बरसात की अब बरसात होने पर सड़क दिखाई नहीं देता ठेकेदार बात से मुकर रहे है। अब सरपंच बातों को गुमराह कर रहे है ।एक भर्ती ट्राली जो समान सप्लाई करते है उसका चक्का पूरा जेसीबी खनन के कारण अंदर घुस गया है। यह जानकारी मनौद के युवा नेता देवेंद्र कुमार साहू ने दी है।

देखिए सड़क का नजारा फोटो में – 1657619062163769 2 console corptech 1657619041577143 4 console corptech

Leave a Reply