#ByeByeModi लिखकर पोस्टर लगाने वालों को, पुलिस ने ‘आपत्तिजनक’ कहकर 5 को पकड़ कर भेंजा जेल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक होर्डिंग लगाया गया. इसमें रोजगार और किसानों के मुद्दों पर सरकार की आलोचना की गई थी. पोस्टर में ‘#ByeByeModi’ भी लिखा हुआ था. अब प्रयागराज पुलिस ने होर्डिंग लगाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस पोस्टर को ‘आपत्तिजनक’ बताया और कहा कि इसे देखकर लोगों में गुस्से की भावना पनपी. उसका दावा है कि इस होर्डिंग को लगवाने में तेलंगाना के किसी व्यक्ति का हाथ है.

प्रयागराज पुलिस के मुताबिक यह होर्डिंग 8-9 जुलाई की दरम्यानी रात लगाया गया था. शहर के स्टेनली रोड पर नगर निगम के विज्ञापन बोर्ड पर यह पोस्टर लगा था. इसमें अंग्रेजी में कुछ लाइनें लिखी थीं. पुलिस ने अपने बयान में कहा कि पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की गई थी, जिसके चलते इस पोस्टर को हटवा दिया गया.

Leave a Reply