परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार आर्थो वेलफेयर फाउण्डेशन कोरिया द्वारा निरंतर किया जा रहा निःशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर का हुआ आयोजन

बैकुण्ठपुर/पण्डोपारा* – गत दिवस 14 जुलाई 2022 को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार आर्थो वेलफेयर फाउण्डेशन कोरिया द्वारा टेंगनी चौक पटना, जिला कारिया छग में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर समस्त ट्रक चालको का नेत्र परीक्षण किया गया एवं आवश्यकता अनुसार उन्हें चश्मा वितरण किया गया। उक्त शिविर में अभी तक 153 ट्रक चालको का नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक किया जा रहा हैं। शिविर में स्थानीय सरपंच इन्द्रासो, चौकी प्रभारी पंडोपारा महेश कुशवाहा, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एस. एच. शैंडे, ऑप्टीशियन एम.जेड. अंसारी, संस्था अध्यक्ष सकील अहमद, कार्यकर्ता कु. वर्षा सिंह, कु. पुर्णिमा पूरी, रानी रवि, इकबाल अंसारी, संदीप पूसान, अनील कुर्रे सहित ट्रक चालक व आम नागरिक उपस्थित रहे।IMG 20220714 WA0022 console corptech

ज्ञात हो कि संस्था आर्थो वेलफेयर फाउण्डेशन कोरिया द्वारा विगत 06 जुलाई 2022 से संपूर्ण कोरिया जिले के विभिन्न नेशनल हाइवे में निःशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। भारत सरकार के निर्देशानुसार कोरिया जिले में कुल 07 शिविर का आयोजन किया जाना हैं जो कि आर.टी.ओ. चेक पोस्ट घुटरीटोला मनेन्द्रगढ़, आर.टी.ओ. चेक पोस्ट चांटी जनकपुर, रतनपुर चौक खड़गवां, डुमरिया नाका पटना, टेंगनी चौक पटना, खरवत बाई पास चौक बैकुण्ठपुर, राईसमिल चैनपुर नेशनल हाइवे है। उक्त शिविर में भारी मात्रा में ट्रक चालकों को लाभ मिल रहा हैं। संस्था से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक कुल 747 ट्रक चालकों का नेत्र परीक्षण हो चुका हैं जिसमें 375 चालको को तत्काल निःशुल्क चश्मा प्रदान किया जा चुका है एवं 138 ट्रक चालकों को दवाई व चश्मा लगाने की सलाह दी गई है। केन्द्र सरकार के इस अनूठी पहल से ट्रक चालक काफी प्रशन्न नजर आ रहे हैं। IMG 20220714 WA0025 1 console corptech

Leave a Reply