सरपंच के पति ने बनाया VIDEO – PM और सीएम को भेजकर किया मांग , शहरी क्षेत्रों की तरह गांवों में भी दें एक समान PM आवास राशि, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भेद – भाव ना हो
बुरहानपुर। जिले की सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग पसंद भी कर रहे हैं। इस वीडियो को नवनिर्वाचित सरपंच के पति ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। नवनिर्वाचित सरपंच पति हेमंत पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान से निवेदन किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्र में जब ढाई लाख रुपए मिलते हैं तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी ढाई लाख दिये जाए।
फिलहाल ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को डेढ़ लाख ही मिलते है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के मकान नहीं बन पाते हैं। सरपंच पति ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने बड़े विश्वास के साथ हमें जिताया है। शहरी क्षेत्र की जनता को जब ढाई लाख राशि मिल रही तो ग्रामीण क्षेत्र में भी ढाई लाख देंगे तो एक सुंदर और सपनों का घर बन सकेगा।
वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। कांग्रेस ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से भेदभाव का आरोप लगाया है। अजय रघुवंशी, जिला कांंग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार भेदभाव कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में हर सामान महंगा मिलता है तो उन्हें करीबन 3 लाख देना चाहिए ताकि उनका मकान बन सके। सत्ताधारी पार्टी के बीजेपी जिला अध्यक्ष मनोज लधवे का कहना है कि ये अच्छा सुझाव है। उन्होंने पार्टी फोरम के मध्यम से सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया है।