CG अम्बिकापुर :- महादेव का प्रसाद-बूस्टर डोज का आशीर्वाद, जरूर लगवाईए
आज दिनांक 25/07/2022 को अंबिकापुर में माननीय कलेक्टर महोदय जी श्री कुंदन कुमार सर के आदेशानुसार एवं आदरणीय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी एस सिसोदिया सर जी के मार्गदर्शन में 27 जुलाई 2022 को होने वाले महाअभियान कोविड-19 बूस्टर डोज के लिए व्यापक प्रचार प्रसार हेतु भव्य जन जागरूकता रैली पुलिस लाइन शिव-गौरी मंदिर से गांधी चौक तक निकाली गई।इस भव्य रैली में स्वास्थ्य विभाग जिला कार्यालय से डीपीएम सर श्री पुष्पेंद्र कुमार राम जी,सीपीएम सर डॉ अमिन फिरदौसी जी, यूनिसेफ की जिला समन्वयक ममता चौहान जी, विनय शर्मा जी जिला समन्वयक वर्ल्ड विजन इंडिया यूनिसेफ, महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्तायें, इंजीनियरिंग महाविद्यालय के स्वयंसेवक,पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से कार्यक्रम अधिकारी व स्वयं सेवक,मितानिन बहनें, समाज सेविका, रा.गां. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वयंसेवक, साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय के स्वयंसेवक, होली क्रॉस महाविद्यालय के स्वयंसेवक, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा निकाली गई। व्यापक प्रचार प्रसार हेतु रैली एवं नुक्कड़ नाटक का विषय था- भगवान शिव द्वारा माता पार्वती, नारद मुनि, और हनुमान जी,नंदी की सवारी के साथ धरती पर प्रकट होना और मानव जाति को कोविड का बूस्टर डोज लगवाने का आशीर्वाद प्रदान करना।
*देवताओं के वेश में रहे* – 1.महादेव – मौर्या सिंह, -इंजीनियरिंग महाविद्यालय।2. पार्वती – हिना सिंह, रा. गां.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय।3.नारद मुनि – जसवंत साहू, इंजीनियरिंग महाविद्यालय 4.हनुमान – अंकित लकड़ा,साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय।5. नंदी – दिलीप सिंह पैकरा, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय। आज के इस भव्य रैली एवं नुक्कड़ नाटक की सफलता का श्रेय मुख्य रूप से हमारे अनुभवी स्वयंसेवक गौतम गुप्ता साथ ही साथ सुमन मिंज,नवनीत मिंज, कुसुम पोर्ते, निकिता कुजुर,श्रुति कश्यप,ज्ञान तिवारी,शिवम सिंह,सतीश सिंह एवं अन्य स्वयंसेवक गण, इनके साथ पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य जी श्री जे.आर.पांडेय सर,इंजीनियरिंग महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री डॉ.वी.के. द्विवेदी सर तथा पत्रकार बंधुओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।