खुशखबरी – रोड़वेज के बेड़े में शामिल होगी 2400 नई बसें, लोगों का सफर होगा आसान
चंडीगढ़ | हरियाणा रोड़वेज के बेड़े में बहुत जल्द 2400 बसें शामिल होने जा रही है. हरियाणा परिवहन विभाग ने बॉडी समेत बसें खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है यानि यूं कहें कि सालों बाद रोड़वेज के बेड़े में बसों की बढ़ोतरी होने जा रही है. अभी तक विभाग चेसिस खरीदता था और उन पर अपनी गुरुग्राम स्थित वर्कशॉप में बॉडी बनाता था लेकिन अब इस वर्कशॉप में इतनी क्षमता नहीं बची है कि यहां पर इतनी बड़ी संख्या में बॉडी बनाई जा सके.
सूबे के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बजट पेश करने से पहले सीएम मनोहर लाल से बजट सुझाव के लिए आयोजित मंत्रियों की बैठक में 2 हजार बसें बेड़े में शामिल करने का आग्रह किया था. सीएम ने बजट भाषण में उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए नई बसें खरीदने की घोषणा की थी. सीएम और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर की इस सोच को आगे बढ़ाते हुए परिवहन विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. पिछले साल 809 बसों की चेसिस खरीदने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया गया था
1000 और बसें खरीदने की प्रक्रिया शुरू – सीएम मनोहर लाल ने इस साल बजट में जो 2 हजार बसें खरीदने की घोषणा की थी, उनमें से 1,000 बसें खरीदने का टेंडर तो जारी हो चुका था. अब बाकी बची 1 हजार बसें खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. जब ये बसें बेड़े में शामिल हो जाएगी तो रोड़वेज के बेड़े में 3,409 बसें जुड़ जाएगी. परिवहन विभाग के निदेशक डॉ वीरेंद्र दहिया ने बताया कि जल्द ही रोड़वेज बसों में ई- टिकटिंग प्रणाली शुरू हो जाएगी. लगभग 1,000 कंडक्टरों को इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 1 हजार ई- टिकटिंग मशीनें डिपो में भेज दी गई है.