3 तत्कालीन तहसीलदार और 4 पटवारी जाएंगे जेल, सरकारी जमीन घोटाले मामले में FIR दर्ज, EOW ने की कार्रवाई
मध्यप्रदेश के कटनी जिले की बरही तहसील में करोड़ों की सरकारी जमीन की हेराफेरी के खेल में ईओडब्ल्यू ने जांच के बाद तत्कालीन 3 तहसीलदार और 4 तत्कालीन पटवारियों पर एफआईआर दर्ज की है। साथ ही ईओडब्ल्यू ने टॉप ग्रेन मैनेजमेंट कंपनी के प्रतिनिधि रमेश सिंह को भी आरोपी बनाया है।
दरअसल, कटनी जिले की बरही तहसील अंतर्गत कुठिया, करौंदी, महगवां और गढौहा में तत्कालीन तहसीलदार और पटवारियों ने कलेक्टर से बिना अनुमति लिए 54 एकड़ सरकारी जमीन को टॉप ग्रेन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटिड के नाम पर नामातरण कर दिया था। जिसकी शिकायत ईओडब्ल्यू से की गई। शिकायत मिलने पर उप निरीक्षक फरजाना फरवीन से कराई गई।
जांच में शिकायत सही पाए जाने पर तत्कालीन तहसीलदार, एसके गर्ग, जीपी अग्रवाल, आरपी द्विवेदी और तत्कालीन तहसीलदार और पटवारी नत्थूलाल रावत, संतोष दुबे, संतोष दुबे सीनियर और सुखदेव सिंह भवेदी पर भ्रष्टाचार अधिनियम समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। ईओडब्ल्यू ने टॉप ग्रेन मैनेजमेंट कंपनी के प्रतिनिधि रमेश सिंह को भी आरोपी बनाया है।