नवजात भ्रूण को नदी में फेंकने जा रहे 2 युवकों, को ग्रामीणो ने पकड़ा, फिर जमकर की पिटाई, फिर पुलिस को सौपा

शर्मसार हुई इंसानियत, नवजात भ्रूण को नदी में फेंकने जा रहे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दमोह – दमोह में मंगलवार की रात एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला सामने आया है। इस मामले में एक नवजात भ्रूण को नदी में फेकने जा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने दबोच लिया और उसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि, मामला जिले के पटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा का है। यहां मंगलवार की देर रात दो युवक एक नवजात भ्रूण को थैले में रखकर कोटा की नदी में फेकने जा रहे थे। ग्रामीणों की नजर अचानक युवकों पर पड़ गई,जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया, वही मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply