MP BIG ब्रेकिंग – एक साथ 3 सगी बहनों ने फांसी लगा ली, 4 साल पहले पिता की हो चुकी है मौत, ग्रामीणों ने जताई संका
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जावर थाना क्षेत्र के आदिवासी कोटाघाट गांव में 3 सगी बहनों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. तीनों के शव गांव के बाहर नीम के पेड़ पर लटके मिले हैं. जब परिजन घर में सो रहे थे, तब तीनों बहनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया. इन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया है, इसका पता नहीं चल सका है. घटना देर रात की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक घटना रात 11:12 बजे की है. सूचना मिलने के बाद देर रात जावर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को नीचे उतारा. तीनों मृतक आपस में बहने हैं. जिसमें सबसे बड़ी सोनू 23 वर्ष, सावित्री 21 वर्ष और ललिता 19 वर्ष है. इनके पिता का देहांत 4 वर्ष पहले हो चुका था. यह गांव में अपनी मां के साथ ही रहती थी
घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के वक्त परिवार घर में सोया था. पुलिस ने पूरे मामले की बारीकी से जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. मजदूर पेशा परिवार होने से आर्थिक स्थिति सामान्य है. घटना स्थल पर पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. जावर पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.