CG शराब कोचियों पर बसना पुलिस की कार्यवाही, ग्राम बानीपाली में आरोपी दुर्योधन मुकर्जी से 50 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त
CG शराब कोचियों पर बसना पुलिस की कार्यवाही, ग्राम बानीपाली में आरोपी दुर्योधन मुकर्जी से 50 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल के निर्देशन पर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ, शराब बिक्री पर लगातार कार्यवाही की जा रही है दिनांक 26.07.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि दुर्योधन मुकर्जी ग्राम बानीपाली अपने खेत में अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ शराब बिक्री वास्ते रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही किया गया आरोपी दुर्योधन मुखर्जी पिता सदानंद मुखर्जी उम्र 28 साल सा0 बानीपाली थाना बसना जिला महासमुंद को अवैध महुआ शराब बिक्री वास्ते रखे पकडा गया जिसके कब्जे से एक नीले रंग के 50 लीटर वाली ड्रम में करीब 50 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब किमती 10,000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर के नेतृत्व में प्र0आर0 चंचल बंसवार, आर0 सूरज निराला, हरिशंकर साहू, उमेश साहू द्वारा की गयी ।