टीचर से बीईओ ने की 50 हजार रिश्वत की डिमांड, शिकायत के बाद निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार, BEO पहुँच जेल

बिहार के सीतामढ़ी में निगरानी की टीम ने परिहार बीईओ किशोरी प्रसाद राय को शिक्षक से पचास हजार रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी बीईओ की अरेस्ट पहले जांच की गई जिसमें आरोप सिद्ध हुए।

बिहार के सीतामढ़ी में सोमवार को निगरानी टीम ने परिहार बीईओ किशोरी प्रसाद राय को गिरफ्तार किया है। टीम ने किशोरी प्रसाद राय को स्कूल में प्रतिनियुक्ति के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। एक शिक्षक ने आरोपी बीईओ के खिलाफ शिकायत की थी। गिरफ्तारी से पहले शिकायत का सत्यापन किया गया था जिसमें आरोप साबित हुए, जिसके बाद निगरानी टीम ने बीईओ को दबोच लिया।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को निगरानी की टीम ने कार्यालय कक्ष में छापेमारी कर बीईओ किशोरी प्रसाद राय को 50 हजार रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। निगरानी के डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दमाही के शिक्षक अरूण कुमार ने बीईओ के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत के सत्यापन किया गया। जिसमें मामला सही पाया गया। इसके बाद टीम ने सोमवार को परिहार स्थित बीईओ के कार्यालय कक्ष में छापेमारी कर उसे 50 हजार रुपये घूस लेते हुए दबोच लिया। 

डीएसपी ने बताया कि शिक्षक अरूण कुमार को 2013 में चांदीरजवाड़ा विद्यालय में प्रतिनियुक्ति किया गया। 2022 में उनकी प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी गई थी। चांदीरजवाड़ा में प्रतिनियुक्ति के दौरान शौचालय सहित कई काम किए थे। जिसकी कुछ राशि उन्हें मिला था। वहीं कुछ काम व राशि बची हुई थी। इसके बाद शिक्षक अरूण कुमार ने बीईओ से पुन: चांदीरजवाड़ा विद्यालय में प्रतिनियुक्ति के लिए अनुरोध किया। जिसपर उनसे 50 हजार रुपया की डिमांड की गई थी।

Leave a Reply