बिग बॉस, सलमान खान के सो का एक बार फिर मजाक बना कर, सुर्खियों में आय अर्जुन बिजलानी, उन्होनें कहा कि –
सलमान खान के शो में नहीं जाना चाहते अर्जुन बिजलानी, बिग बॉस का उड़ाया मजाक
सलमान खान के शो बिग बॉस को काफी पसंद किया जाता है। शो में कई पॉपुलर कंटेस्टेंट्स आते हैं। इस साल भी उम्मीद की जा रही है कि टीवी के बड़े और पॉपुलर एक्टर्स शो में आएंगे। अर्जुन को भी शो का ऑफर मिला है।
सलमान खान के शो बिग बॉस को काफी पसंद किया जाता है। भले ही शो में खूब कॉन्ट्रोवर्सी होती है, कई बार ट्रोलिंग भी होती है, लेकिन फिर भी फैंस इसके नए सीजन का इंतजार करते हैं। अब शो का 16वां सीजन आने वाला है। फैंस जानना चाहते हैं कि इस बार शो में कौन-कौन सेलेब आएगा। कई स्टार्स के नाम अब तक सामने आई है जिसमें शिवांगी जोशी, अर्जुन बिजलानी और श्रीति झा भी शामिल हैं। हालांकि शिवांगी और अर्जुन ने फिलहाल शो में शामिल होने से मना कर दिया है। अर्जुन ने जो शो में शामिल नहीं होने की वजह बताई है, उससे तो लग रहा है कि उन्होंने शो को ही ट्रोल कर दिया है।
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन बिजलानी से जब शो में पार्टिसिपेट करने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह शो अब मैरिड ब्यूरो बन गया है और कई कंटेस्टेंट्स वहां से कपल बनकर आते हैं।’
वहीं शिवांगी जोशी ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं बिग बॉस पर्सन हूं। मैं ऐसे लड़ने-झगड़ने वाली सिचुएशन्स को नजरअंदाज करती हूं तो इसलिए मुझे लगता है कि मैं ये शो नहीं कर सकती।’
हालांकि अभी श्रीति को लेकर कन्फर्म नहीं है कि वह इस शो में शामिल होंगी या वह इसे करने से मना कर देंगी।
इन सेलेब्स के नाम भी आ रहे – वैसे जो बाकी सेलेब्ल के नाम सामने आए हैं शो में पार्टिसिपेट करने के लिए उनमें सुरभि ज्योति, करण पटेल, शिविन नारंग, दिव्यांका त्रिपाठी, मुनव्वर फारूकी, प्रिंस नरुला, जन्नत जुबैर और फैसल शेख हैं।