शादीशुदा नर्स से प्यार कर बैठा डॉक्टर, फिर प्रेग्नेंट हुई नर्स तो मचा बवाल, डॉक्टर से 45 लाख रुपये वसूल लिए
शादीशुदा नर्स से डॉक्टर की दोस्ती, फिर प्रेग्नेंट हुई नर्स
शादीशुदा नर्स से डॉक्टर की दोस्ती और फिर प्रेग्नेंट होने के बाद पैसे ऐठने का मामला सामने आया है. नर्स को करीब 45 लाख रुपए देने के बाद परेशान डॉक्टर ने अब पुलिस से शिकायत की है.
द इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बाइलियरी साइंस (आईएलबीएस) में एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर को अपनी बेटी का पिता बताकर एक नर्स ब्लैकमेल करती रही और पांच साल में 45 लाख रुपये वसूल लिए. इसके बाद भी महिला बदनाम करने का डर दिखाकर रुपये की मांग करती रही. तंग आकर पीड़ित डॉक्टर ने मालवीय नगर थाने को शिकायत दी. पुलिस ने रविवार को रंगदारी वसूलने की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू की है.
पीड़ित डॉक्टर वसंतकुंज स्थित आईएलबीएस में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. पीड़ित के अनुसार, केरल की रहने वाली महिला 2011 में आईएलबीएस में नर्स के तौर पर भर्ती हुई थी. कार्यस्थल पर काम करने के दौरान डॉक्टर की नर्स से गहरी दोस्ती हो गई और घरेलू आना-जाना हो गया. नर्स शादीशुदा थी और उसने 2014 में एक बेटी को जन्म दिया. पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि वर्ष पांच साल पहले नर्स ने बिना किसी कारण के नौकरी छोड़ दी और परिवार के साथ केरल अपने घर चली गई.
केरल से मांगती थी पैसे – शिकायत के अनुसार, सितंबर 2017 में नर्स ने डॉक्टर को फोन किया और उसे 2014 में जन्मी बच्ची का पिता बताया. नर्स ने बच्ची के पालन-पोषण के नाम पर रुपये मांगे. साथ ही चेतावनी दी कि रुपये नहीं भेजने पर वह दोनों के रिश्तों को सार्वजनिक कर उसे बदनाम कर देगी. डॉक्टर ने दो लाख रुपये भेज दिए. लेकिन इसके बाद भी नर्स नहीं मानी. उसने पांच साल में डॉक्टर से 45 लाख रुपये वसूल लिए.