CG दोस्त के खिलाफ गवाही देना पड़ा भारी, दोस्त ने उतारा मौत के घाट, आरोपी हुआ गिरफ्तार

CG दोस्त के खिलाफ गवाही दी तो नाबालिग को मार डाला, आरोपी बोला-मुझे बदला लेना था इसलिए की हत्या, गिरफ्तार

 बिलासपुर में एक युवक ने अपने ही नाबालिग दोस्त की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मरने वाले लड़के का कसूर ये था कि उसने आरोपी के दोस्त के खिलाफ पुलिस के पास गवाही दी थी और उसके दोस्त को जेल जाना पड़ा था। इसका बदला लेने के लिए आरोपी युवक मौके की फिराक में था। हरेली पर्व की रात उसने मौका पाकर चाकू से हमला कर उसे मार डाला। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।image 35 console corptech

सरकंडा क्षेत्र के चांटीडीह निवासी राकेश यादव (16) दसवीं कक्षा में पढ़ रहा था। इसके बाद वह स्कूल जाना बंद कर दिया था। उसके पिता अजय यादव सब्जी व्यापारी हैं। राकेश अपने पापा के साथ काम करता था। वह दोस्तों के चक्कर में नशा करने लगा था। गुरुवार की रात वह अमित ध्रुव सहित अन्य दोस्तों के साथ मोहल्ले में घूमने निकला था। इस दौरान अमित नशे में था। पुरानी रंजिश के चलते अमित से उसका विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया और अमित ने चाकू निकालकर राकेश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर अमित भाग निकला।8327CEAD C9E6 473A 8B4D 28F2475367DB console corptech

चाकू के हमले से खून से लथपथ घायल राकेश जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया। उसके दोस्तों ने इस घटना की जानकारी राकेश के पिता को दी। फिर आनन-फानन में उसे इलाज के लिए CIMS लेकर गए, लेकिन, CIMS पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने देर रात आरोपी को किया गिरफ्तार, इधर, हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जब तक पुलिस वहां पहुंची, घायल राकेश को CIMS भेज दिया गया था। पुलिस ने हमलावर अमित की जानकारी जुटाई और उसकी तलाश में जुट गई। CSP स्नेहिल साहू ने बताया कि आरोपी अमित को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस देर रात CIMS पहुंचकर जांच में जुट गई थी।अपने आप को नाबालिग बता रहा था आरोपी युवक

आरोपी युवक जब पुलिस की गिरफ्त में आया, तब वह अपने आप को नाबालिग बता रहा था। शुक्रवार को पुलिस ने उसकी मार्कशीट मंगाकर जांच की, तब पता चला कि उसका उम्र 18 साल से अधिक है। पुलिस ने आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply