पत्नी को पेड़ से बांधकर पति ने इस तरह बरसाए डंडे, देखने वालों की कांप उठी रूह, पुलिस के हत्थे 5 आरोपी चढ़े

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने वीडियो की लोकेशन के साथ आरोपी और पीड़िता को रात करीब 2 बजे ट्रेस किया। इसके बाद पीहर में पिता के घर मौजूद युवती से रातों रात एफआईआर ली। वहीं सुबह के समय आरोपी पति सहित पांच जनों की गिरफ्तारी की

 बांसवाड़ा। युवती को उसके पुराने परिचित युवक के साथ देखकर आपा खोए पति ने पत्नी को पेड़ से बांधकर जमकर डंडे चटकाए। पति के भाई.बंधुओं ने युवक को भी पेड़ से बांध दिया। इसका वीडियो बीती रात से वायरल हो रहा है। जिसमें युवक उसकी पत्नी को पीटते हुए दिख रहा है। वीडियो में युवक ने हर सेकंड में एक डंडा मारते हुए युवती पर बेरहमी से कुल 9 डंडे मारे। बाद में युवक की भी जमकर पिटाई की। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने वीडियो की लोकेशन के साथ आरोपी और पीड़िता को रात करीब 2 बजे ट्रेस किया। इसके बाद पीहर में पिता के घर मौजूद युवती से रातों रात एफआईआर ली। वहीं सुबह के समय आरोपी पति सहित पांच जनों की गिरफ्तारी की. 

वारदात की शुरुआत शक से हुई, जब युवती उसके पुराने परिचित ड्राइवर को साथ लेकर पति की मौसी सास के घर घूमने गई थी। मौसी उस युवक को पहले से जानती थी, जिसने प्रेम प्रसंग का अंदेशा जताते हुए युवती और पुराने परिचित युवक को रात में उसके घर पर रोके रखा और सुबह पति और ससुराल वालों को युवती के साथ दूसरे युवक के होने की बात बताई।

 बांसवाड़ा एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर लड़की, वारदात के समय उसके साथ मौजूद युवक और आरोपियों की पहचान कर ली गई है। वहीं घाटोल डीएसपी कैलाशचंद्र बोरीवाल ने बताया कि मामले की शुरुआत 6 दिन पहले हुई। जब हेरो गांव, ससुराल, हाल पिता के घर मिया का पाड़ला निवासी चंपा उर्फ गट्‌टू कटारा उसके निजी काम से 24 जुलाई को घाटोल कस्बे में गई थी। तभी उसकी मुलाकात गोर्द्धन पड़ौली ,निचलापाड़ा, निवासी उसके पुराने मित्र देवीलाल से हुई।

युवती ने पुलिस को बताया कि वहां पर उसने देवीलाल को उसकी मौसी सास के घर मुड़ासेल छोड़ने की बात कही। पेशे से ड्राइवर देवीलाल ने उसे उसकी मौसी सास के घर छोड़ा, जहां शक के आधार पर मौसी सास ने उसे बंधक बना लिया। बाद में इसकी सूचना उसके पति हेरो निवासी महावीर कटारा को दी। इसके बाद पति और ससुर सहित घर के अन्य लोग उसे क्रूजर जीप में लेकर ससुराल आए। वारदात में मामा ससुर के दो लड़कों के साथ तीन अन्य भी शामिल थे।

सात घंटे तक पेड़ से बांधकर रखा – पीड़िता ने आरोप लगाया कि जीप से लाने के बाद आरोपियों ने उसके साथ देवीलाल को पेड़ से बांध दिया। इसके बाद पति महावीर, जेठ कमलेश, जेठानी सुंका एवं मामा ससुर के लड़कों ने लकड़ी, डंडों और जूतों से जमकर मारपीट की। करीब 7 घंटे तक पेड़ से बांधकर वारदात करते रहे। इसके बाद सामाजिक स्तर पर भांजगड़ा ,समझौता, कर देवीलाल से रुपए लिए। इसके बाद देवीलाल उसके घर चला गया, जबकि आरोपी पति महावीर ने 25 जुलाई की शाम करीब 7 बजे उसे पीहर में पिता के घर छोड़ा।

Leave a Reply