CG ब्रेकिंग :- शिक्षक पर गिरी गाज, इस मामले में लापरवाही बरतने पर प्रभारी अधीक्षक को किया गया निलंबित, मचा हड़कंप, आदेश जारी

बीजापुर। कार्य में लापरवाही बरतने पर बालक आश्रम के प्रभारी अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित प्रभारी अधीक्षक का नाम मोतीराम कड़ती है और प्राथमिक शाला कड़कापारा सहायक शिक्षक एलबी के पद पर पदस्थ है, देखें आदेशconsole corptech

गौरतलब हैं कि बीजापुर जिला के भैरमगढ़ ब्लॉक मेें संचालित बालक आश्रम तामोड़ी में मलेरिया के प्रकोप से बच्चें ग्रसित हैं। आज सुबह ही आश्रम में रह रहे 7 साल के दिनेश तेलम की मौत हो गयी। आश्रम में बच्चें की मौत के बाद हड़कंप मच गया था। घटना की जानकारी के बाद कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली गयी। बताया जा रहा हैं कि कक्षा दूसरी में पढ़ने वाला दिनेश तेलम पिछले कई दिनों से मलेरिया से पीड़ित था।

उसे 2 दिनों तक अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार भी कराया गया। इसके बाद दोबारा आश्रम प्रभारी अधीक्षक ने बच्चें को आश्रम में ही ले आया गया। बीमारी पूरी तरह से ठीक नही होने के कारण बच्चें की शनिवार की सुबह आश्रम में ही मौत हो गयी। उधर आश्रम में तीन अन्य बच्चें अभी भी मलेरिया से ग्रसित बताये जा रहे हैं। बच्चों के बीमार होने और उनके बेहतर स्वास्थ्य लाभ में बरते गये लापरवाही पर कलेक्टर ने कड़ा एक्शन लिया हैं

Leave a Reply