CG क्राइम :- जहर देकर पत्नी की हत्या करने का प्रयास करने वाला, आरोपी पति चढ़ा पुलिस के हत्थे, इस वजह मारना चाहता था
जांजगीर,/ सरकारी अस्पताल पामगढ़ से प्राप्त अस्पताली मेमो की जांच पर पाया गया कि आरोपी दशरथ साहू उम्र 28 वर्ष निवासी मेहंदा ने घटना 29.जुलाई की रात्रि अपने पत्नी की हत्या करने की नियत से जबरदस्ती जहर पिला दिया था जिसे ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में भर्ती कराया गया था। आहिता का कार्यपालक दंडाधिकारी पामगढ़ से मृत्यु कालिक कथन कराया गया जिसमें आहिता द्वारा अपने पति के द्वारा जबरन जहर पिलाने बताने पर आरोपी पति दशरथ साहू के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 316/22 धारा 307 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पामगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी के घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी के घर में दबिश देकर गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करना बताने पर आरोपी पति दशरथ साहू निवासी मेंहदा को आज को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।आरोपी को गिरफ्तार करने में सहायक उपनिरीक्षक सुनील टैगोर एवं प्रधान आरक्षक संतोष पांडे का सराहनीय योगदान रहा।