1000 से भी ज्यादा पदों पर टीएन लोक सेवा आयोग ने मांगे आवेदन, पढ़ें पूरी ख़बर
टीएन लोक सेवा आयोग (टीएनपीएससी) ने फील्ड सर्वेयर सहित कई पदों की 1000 से ज्यादा वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू हो चुकी है और आवेदन जमा कराने की लास्ट डेट 27 अगस्त 2022 है। इसके जरिए फील्ड सर्वेयर, ड्राफ्ट्समैन और सर्वेयर-कम-असिस्टेंट ड्राफ्ट्समैन के पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स – टीएनपीएससी की इस भर्ती के जरिए कुल 1089 पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा। इनमें 798 पद फील्ड सर्वेयर, 236 पद ड्राफ्ट्समैन और 55 पद सर्वेयर कम असिस्टेंट ड्राफ्ट्समैन के हैं।
आवेदन शुल्क – टीएनपीएससी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 150 रुपए औैर आवेदन शुल्क 100 रुपए है।
ऐसे करें आवेदन – टीएनपीएससी की वेबसाइट tnpsc.gov.i पर क्लिक करें।
होम पेज पर दिख रहे लिंक what’s new पर जाकर नोटिफिकेशन देखें।
इसके बाद “Apply Online” टैब पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और लॉग इन कर आवेदन फॉर्म भरें।