बंदरों के हमले से छत से गिरा युवक, हालत गंभीर, खूंखार होते जा रहे बंदर
बरेली, । मीरगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला खानपुर निवासी 21 वर्षीय आदेश पाराशरी शनिवार को लगभग 4:00 बजे छत पर किसी काम से गया था तब बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। जिससे वह तीन मंजिला छत से नीचे गली में गिरा गया। उसके नीचे गिरने के बाद भी बंदरों ने उस पर नीचे आकर हमला बोल दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोगों ने पहुंच कर बंदरों के झुंड को भगाया। उपचार के लिए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर परिजन उसको निजी अस्पताल ले गए हैं।