CG फिर आया गौ-तस्करी का मामला, गायों से भरी वाहन के साथ पकड़ाया एक आरोपी, माहौल हुआ गर्म

रायगढ। शहर के कोतरा रोड थानांतर्गत बीती रात तकरीबन 2 बजे निर्दयी तरीके से पिकअप में भरकर गौ तस्करी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात झारखंड की पिकअप वाहन चपले से जशपुर की ओर गायों को तस्करी के लिए ले जाने की सूचना पर कोतरा रोड पुलिस व दुर्गेश महंत की टीम की सक्रियता से लगभग 8 गायों को छुड़ाकर गौ तस्कर पकड़ा गया साथ ही एक पिकअप के फरार होने की जानकारी मिली है। इधर लगातार हो रहे गौ तस्करी के मामले को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

यूथ कांग्रेस के दुर्गेश महंत के अनुसार लगातार हो रही गौ तस्करी को लेकर विगत कुछ माह से वे अपनी टीम के साथ नजर बनाए हुए थे। बीती रात भी जब वे अपनी टीम के साथ निगरानी करने पहुंचे तो दो संदिग्ध पिकअप दिखी जिसमें गायों की तस्करी की आशंका से उस पिकअप का पीछा किया इस दौरान एक पिकअप को उन्होंने पकड़ा तो दूसरी पिकअप फरार होने में कामयाब हो गई। जिसमें 8 गायों को बड़ी ही निर्दयता पूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। जिनकी स्थिति बेहद दयनीय थी सभी गायें बेहोशी की हालत में थी। इसी बीच पुलिस को भी सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद कोतरा रोड पुलिस द्वारा ड्राइवर को गिरफ्तार कर थाने लाया गया जिससे पूछताछ जारी है। जब्त सभी गायों की हालत स्वस्थ बताई जा रही है खबर लिखे जाने तक सभी थाना कोतरा रोड में है। पुलिस पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply