CG शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर जंगल में रखकर कई बार जबरन नाबालिक बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*जिला बलरामपुर रामानुजगंज*
*थाना सामरीपाठ*

*बलरामपुर जिला अंतर्गत थाना सामरीपाठ में 30 /07/ 2022 को प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई की इसकी लड़की जिसकी उम्र 15 साल है, दिनांक 24 /07/ 22 को शाम 6:00 बजे गांव में ढोड़ी तरफ पानी लेने वह नहाने गई थी जो देर रात तक घर वापस नहीं आई तब से लेकर दिनांक 30/07/22 तक लड़की का पता कर रहे थे कोई पता नहीं चला की रिपोर्ट पर दिनांक 30/ 07 /2022 को गुम इंसान. 4 /22 कायम कर पतासाजी में लिया गया गुम बालिका नाबालिक होने के वजह से अज्ञात के खिलाफ धारा 363 भा. द. वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ,मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल श्री मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुशील नायक एवं श्री प्रशांत कतलम सर तथा एसडीओपी सामरी श्री डीके सिंह सर को घटना के संबंध में जानकारी दी गई एवं वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में तत्काल थाने में टीम गठित कर गुम बालिका पता तलाश प्रारंभ किया गया पता तलाश दौरान तलाश दौरान मुखबिर की सूचना पर गुम बालिका को पूटू ढोड़ी जंगल से दिनांक 31 7 2022 को 24 घंटे के अंदर दस्तयाब कर नाबालिक लड़की को उसके परिजन को सौंपा गया बाद महिला अधिकारी से पीड़ित बालिका का कथन लिया गया जो बताई आरोपी उदय लगेसिया उम्र 21 वर्ष के द्वारा शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर जंगल में रखकर कई बार जबरन बलात्कार किया जो पीड़िता के कथन अनुसार धारा 376 भा द वि 4,6 पॉक्सो एक्ट पकड़ में जोड़ी गई आरोपी उदय नागेशिया पिता महेश्वर ग्राम बांटा को गिरफ्तार कर आज दिनांक 01/08 /2022 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी फरदीनंद कुजूर एएसआई आनंद तिर्की फिल्रियूस टोप्पो प्रधान आरक्षक राजेंद्र ध्रुव जेम्स लकड़ा महिला प्रधान आरक्षक अरुणा बिसेन आरक्षक विनोद यादव जनार्दन तिवारी राजूराम मुख्य रूप से शामिल रहे

Leave a Reply