CG लगातार ट्रेन को लेकर उठ रही मांग, ट्रेनों को स्टापेज देने की मांग, क्युकी दो वर्ष पहले यहाँ कई ट्रेन रुका करती थी

CG ट्रेन बढ़ाने की मांग कई दिनों से सुर्खियों में है वही सिलफिली क्षेत्रवासियों ने ट्रेन के स्टॉपेज के लिए कमलपुर स्टेशन प्रबंधक श्री उमेश सिंह से मिलकर DRM बिलासपुर को पत्र लिखा इसमें कमलपुर ग्राम में दुर्ग-अम्बिकापुर, अम्बिकापुर-दुर्ग, अम्बिकापुर-शहडोल, शहडोल-अम्बिकापुर व अम्बिकापुर-जबलपुर, जबलपुर-अम्बिकापुर ट्रेनों को स्टापेज देने की मांग की, IMG 20220802 WA0032 console corptech

दो वर्ष पहले यहाँ कई ट्रेन रुका करती थी जिससे आस पास के सब्जी व्यापारी क्षेत्र के सबसे बड़े सब्जी मंडी से सब्जी खरीदी बिक्री करने आते थे लेकिन कोरोना काल से सभी ट्रेनों का स्टापेज बन्द किया गया था जो आज तक बन्द है जिसे लेकर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर जल्द से जल्द स्टापेज देने की मांग की इस दौरान सिलफिली के शिव सिंह, धीरज बिस्वास, अर्जुन कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, अमित सरकार, बबलू हालदार, विनय बाछाड़ व सामाजिक कार्यकर्ता दितेश राय उपस्थित रहे.!

Leave a Reply