मां की लाश को बाइक पर रख ले गया बेटा, शव वाहन के लिए अस्पताल ने नहीं सुनी गुहार – वीडियो वायरल

स्थानीय डॉक्टरों ने महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान रविवार देर रात उनकी मौत हो गई। बता दें कि सुंदर ने अस्पताल प्रबंधन और वहां की नर्सों पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाया।

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक दृश्य सामने आया है। जहां एक मां की मौत के बाद बेटा शव वाहन के लिए गुहार लगाता रहा लेकिन अस्तपाल प्रबंधन ने कुछ नहीं किया। तब शव को लकड़ी से बांधकर वो बाइक पर ले गया। बेटे ने मां के शव के साथ लगभग 80 किलोमीटर का सफर तय किया है। 

दरअसल मां की मौत के बाद बेटा शव वाहन के लिए मेडिकल कॉलेज में भटकता रहा लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिला। जब एक प्राइवेट शव वाहन वाले से बात की गई तो उसने 5 हजार रुपये मांगे। लेकिन पैसा नहीं होने पर बेटे को मजबूरन मां के शव को बाइक पर ही ले जाना पड़ा। इस घटना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

गोडारू गांव की रहने वाली थी। सीने में तकलीफ होने के कारण उनके बेटे सुंदर यादव ने उन्हें शहडोल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां उनकी हालत गंभीर हो गई थी। 

जिसके बाद वहां के स्थानीय डॉक्टरों ने महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान रविवार देर रात उनकी मौत हो गई। बता दें कि सुंदर ने अस्पताल प्रबंधन और वहां की नर्सों पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाया और उन्हें अपनी मां की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

Leave a Reply