‘काल दोष है बोल कर, पुजारी ने लूट ली महिला की आबरू, मुक्ति के लिए 108 दिनों तक करना होगा Sex’ साध्वी ने दिया साथ
जालोर जिले में सांचौर क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल आश्रम के एक पुजारी ने काल दोष को दूर करने के लिए महिला को ऐसा उपाय बताया, जिसे सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। अब महिला तो मुसीबत में थी मुक्ति पाने के लिए वह भी पुजारी के बताएं रास्ते पर चलकर अपने आप को उनके हाथों सौंप दी। इसके बाद पुजारी ने मौके का फायदा उठाकर महिला से अपनी हवस की भूख मिटाई। फिलहाल महिला ने आश्रम के पुजारी और साध्वी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह और उसके पति चितलवाना के जाणीपुरा ग्राम पंचायत भीमगुड़ा स्थित एक आश्रम में गत वर्ष गए. वहां एक साध्वी ने उसके जीवन में तकलीफों और भविष्य तकलीफमय बताकर आश्रम के मुखिया से उपचार करवाने का बोला। वे उसे हरिद्वार संस्थान लेकर गए और फोन पर अश्लील बातें भी की, जिसकी रिकॉडिंग भी है। फरवरी महीने में साध्वी उसे संस्थान के अंडर ग्राउंड स्थित कमरे में ले गई, जहां मुख्य पुजारी ने साध्वी के सामने उससे बलात्कार किया और वीडियो बनाया। अब मुख्य पुजारी और साध्वी द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल किया जा रहा है और लाखों रुपये की मांग की जा रही है।
आरोपी पुजारी पीड़िता पर कालदोष दूर करने के नाम पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। आरोप है कि पुजारी ने कहा कि 108 दिन में 21 बार मेरे साथ संबंध बनाने पड़ेंगे। इससे तेरा कालादोष मेरे ऊपर आ जाएगा। इस बात के लिए जब महिला तैयार नहीं हुई तो महिला को आश्रम में धोखे से बुलाकर रेप किया। पीड़िता ने यह भी कहा कि पुजारी के इस काम में आश्रम की साध्वी ने भी उनका साथ दिया है। साध्वी ने मेरे मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और रेप का वीडियो बना लिया।