केंद्र की ओर से जारी कुपोषित राज्यों की लिस्ट में CG भी शामिल, CM ने स्वीकारी खामी, कहा- 2018 में विरासत में मिली थी 37.5 % कुपोषण दर, सुपोषण अभियान में लाएंगे तेजी
रायपुर. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर देश भर के कुपोषित बच्चों के आंकड़े सार्वजनिक किए गए है. देशभर के जिन राज्यों में सबसे अधिक कुपोषण और ठिंगनापन है उनमें छत्तीसगढ़ का नाम भी है. छत्तीसगढ़ की स्थिति चिंताजनक है. रिपोर्ट में प्रदेश के 15 जिलें प्रभावित हैं. इसमें सबसे ज्यादा बस्तर संभाग का सुकमा जिला प्रभावित है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां पर सबसे ज्यादा 5 साल से कम उम्र के बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे हैं. 15 जिले के बच्चें जिनकी उम्र 5 साल से कम है वो दुबलापन और ठिंगनापन की बिमारी से ग्रसित हैं. इस रिपोर्ट को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वीकार किया है और रिपोर्ट को सही बताया है.
अभियान में लाएंगे तेजी- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम सत्ता में आए थे तब 37.5 प्रतिशत कुपोषण दर हमें विरासत में मिली थी. इसलिए हमने सुपोषण अभियान शुरु किया. लेकिन बीच में 2 साल कोरोना के कारण उस अभियान में कमी रह गई थी. थोड़ी ढीलाशाही बरती गई थी,.लेकिन अब कोरोना कम हुआ है तो इस अभियान में तेजी लाएंगे और कुपोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. बता दें कि महिला बाल विकास मंत्रालय ने देशभर के 235 जिलों के आंकड़ो को सार्वजनिक किया गया है.