CG दहेज प्रताड़ना से त्रस्त नवविवाहिता ने कर ली अग्निस्नान, मामले की जांच तहसीलदार कर रहे है
आप को बता दे कि चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम महापल्ली आज सुबह दहेज व मानसिक प्रताड़ना से त्रस्त एक नव विवाहिता ने अपने शरीर व घर मे मिट्टी तेल छिड़क कर खुद को आग के हवाले कर ली वही बीच बचाव करने आये उसके पति भी झुलस गया । पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया है। शादी के बमुश्किल 4 माह ही बीत है ,ससुराल में नव विवाहिता को मैके से फ्रिज लाने को लेकर मानसिक रूप से परेशान हो गयी वही मैके पक्ष का आरोप है कि उसके बेटी से उंन्हे बात भी नही कराया जाता था ,दामाद ने मजाक में बोला हो या फिर मांग किया हो हमारी बेटी से एक फ्रिज लाने कहा था लेकिन हमने देने के सामर्थ्य नही होने की बात कही थी ।मामले की जांच तहसीलदार रायगढ़ द्वारा की जा रही है।