CG क्राइम – मां को टोनही बोलने पर युवक ने पड़ोसी को उतारा मौत के घाट, गाव मे सुरक्षित नहीं परिवार

बिलासपुर। तखतपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने पड़ोसी पर सब्बल से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मृतक के घर वाले अक्सर बीमार रहते थे। ऐसे में वह आरोपी युवक के घर आकर उसकी मां पर जादू-टोना का आरोप लगाकर उसे टोनही कहता था। इसी बात से नाराज आरोपी ने वारदात को अंजाम दे डाला।

जानकारी के अनुसार, ग्राम हरदी निवासी हीरो लाल खांडे (32) के परिवार के सदस्य बीमार रहते थे। वह अपने परिवार के सदस्यों का इलाज करा रहा था। फिर भी उनकी तबीयत ठीक नहीं हो रही थी। वह अपने पड़ोसी महिला और शिवकुमार बघेल की मां पर जादू-टोना करने का शक करता था। इसके चलते वह आए दिन शिवकुमार बघेल के घर के पास जाकर उसकी मां को टोनही कहकर गाली देता था।

मंगलवार देर शाम शिवकुमार के घर के पास जाकर हीरो लाल गाली देने लगा। शिवकुमार ने उसे गाली देने से मना किया। इसके चलते दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। आए दिन के विवाद से परेशान शिव कुमार सब्बल लेकर आया और हीरोलाल पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिकार कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

Leave a Reply