लाठी डंडे से पीट कर महिला की हत्या, रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने उतारा मौत के घाट
गौरीबाजार के सेखुई में रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने एक महिला की लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे महिला की मौत हो गई। मासूम पुत्र की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पुलिस को जानकारी दिया। मृतका के भाई के तहरीर पर पुलिस ने गांव के चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
गौरीबाजार के सेखुई के उसरहवां मजरे के राजकुमार निषाद की शादी पन्द्रह साल पहले गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में हुई थी। वह कमाने के लिए बाहर गए हुए हैं। पत्नी पूनम मासूम बच्चों के साथ घर पर रह रही थी। सोमवार देर शाम किसी रंजिश को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो गया था। मामला बढ़ने पर कुछ लोग लाठी डंडा लेकर महिला के दरवाजे पर चढ़ गए और पीट कर लहूलुहान कर दिया। डरी सहमी घायल महिला बच्चों के साथ घर के भीतर चली गई। मंगलवार को तड़के महिला के मासूम बेटा विराट ने ननिहाल में फोन कर घटना की जानकारी दिया। मायके वालों के अनुसार जब वे पहुंचे तो महिला लहूलुहान हालत में चारपाई पर पड़ी थी और उसकी मौत हो चुकी थी। महिला के भाई अभिषेक पुत्र स्व.रामभजन निवासी चौरीचौरा थाना के लक्ष्मीपुर के तहरीर पर पुलिस ने गांव के अशोक , अनिल पुत्र सत्यनारायण, दीपक पुत्र अमरनाथ समेत चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष विपिन मलिक का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है