CG ब्रेकिंग – राजस्व निरीक्षकों का प्रमोशन के साथ तबादला, बनाये गए नायब तहसीलदार, यहाँ मिला नया पदभार

रायपुर। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने राजस्व निरीक्षकों  को नायब तहसीलदार के तौर पर पदोन्नत किया है। इनमें जशपुर में पदस्थ रामसेवक पैकरा को पदोन्नति के साथ सरजुगा, रामनारायण श्रीवास को भू-अभिलेख शाखा से रायपुर कलेक्टोरेट, रविंद्र कुमार काले को भू-अभिलेख, रायपुर से महासमुंद कलेक्टोरेट, और अजय कुमार गुप्ता को भू-अभिलेख जशपुर से कलेक्टोरेट, सरगुजा में पदस्थ किया गया है।image 16 1 console corptech

Leave a Reply