पत्नी से संबंध का शक, पति ने पुलिसवाले के नाक, कान और होंठ काट दिए

जिस शख्स ने पुलिसवाले के साथ यह सब किया उसका आरोप है कि पुलिसवाले ने उसकी पत्नी को अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और उसे ब्लैकमेल किया है।

पति पत्नी के संबंधों पर वैसे तो दुनियाभर से तमाम मामले सामने आते रहते हैं लेकिन हाल ही में पाकिस्तान से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया जहां एक पुलिसवाले के नाक, कान और होंठ काट दिए गए। जिस शख्स ने पुलिसवाले के साथ यह सब किया उसका आरोप है कि पुलिसवाले ने उसकी पत्नी को अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और उसे ब्लैकमेल किया है।

दरअसल, यह घटना पाकिस्तान के झांग जिले की है। पीटीआई ने स्थानीय स्रोतों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी का नाम मुहम्मद इफ्तिखार है और उसके अपने साथियों के साथ कांस्टेबल कासिम हयात के नाक, कान और होंठ को काट दिया। आरोपी ने पुलिस कांस्‍टेबल पर अपनी पत्नी को ब्लैकमेल करने और उसके साथ अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। 

पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि आरोपी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर हयात का अपहरण कर लिया और एक सूनसान जगह पर ले गए, जहां उन्होंने कासिम हयात के अंगों को काटने से पहले उसे गंभीर यातना भी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल कासिम हयात को जिला मुख्यालय अस्पताल झांग ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Leave a Reply