पत्नी रूठकर मायके चली गई, मनाने जाना है, लिपिक ने छुट्टी के लिए दिया आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल

पत्नी के रूठकर मायके जाने पर लिपिक ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर तीन दिनों की छुट्टी मांगी। ये मामला कानपुर के पएम नगर खंड शिक्षा कार्यालय का है। लिपिक शमशाद की पत्नी रूठ कर मायके चली गई ग

पति-पत्नी का प्यार में रूठना- मनाना तो लगा ही रहता है। कई बार पत्नी रूठ कर मायके भी चली जाती है और पति को उसे मनाकर घर लाना पड़ता है। ज्यादात्तर पति-पत्नी की कहानियां इसी के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। लेकिन कानपुर में एक शख्स की थोड़ी अलग है। दरअसल इसे पत्नी को मनाने और उसे घर लाने के लिए ऑफिस से छुट्टी लेनी पड़ी।

शिक्षा विभाग मे कार्यरत लिपिक ऑफिस में लेटर छुट्टी के लिए लेटर लिखा जिसमें वह पत्नी को मायके से लाने के लिए तीन दिन का अवकाश मांगा था। मंगलवार को ये प्रार्थना पत्र वायरल हो गया। यह पत्र प्रेम नगर खंड शिक्षा कार्यालय में कार्यरत लिपिक शमशाद अहमद ने लिखा था। 

खंड शिक्षा अधिकारी को लिखे गए इस पत्र में लिपिक शमशाद अहमद ने लिखा, “पत्नी से प्यार-मोहब्बत की बात को लेकर कुछ तकरार हो गई है। पत्नी रुठ कर बड़ी बेटी और उसके दो बच्चों को लेकर मायके चली गई है। जिसके कारण प्रार्थी मानसिक रूप से काफी आहत है। उसे मायके से मनाकर लाने के लिए गांव जाना पड़ रहा है। अत आपसे निवेदन है कि 4 तारीख से 6 तारीख तक का अकास्मिक अवकाश स्वीकार करने के साथ ही स्टेशन छोड़ने की अनुमति प्रदान करें।

Leave a Reply