पैरवी करने गए विहिप जिला मंत्री के साथ थाने में हुई मारपीट, पुलिस पर लगाया पीटने का आरोप
हरदोई के शाहाबाद में मंगलवार की रात बाइक टकराने के एक मामले में एक पक्ष की पैरवी करने विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री थाने पहुंचे, जहां उनके साथ मारपीट हो गई। उनका आरोप है कि पुलिस ने उन्हें मारा है।
हरदोई के शाहाबाद थाना परिसर में बाइक टकराने के एक मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अमन सिंह पैरवी करने गए थे। आरोप है कि वहां पुलिस कर्मियों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। विहिप के जिलाध्यक्ष आशीष माहेश्वरी ने इसकी शिकायत जिला एसपी से की। ये मामला मंगलवार की देर रात की है।
एसपी ने बताया कि दो पक्षों में गाड़ी टकराने के कारण विवाद हो गया था। इसमें विहिप कार्यकर्ता अमन सिंह एक पक्ष की पैरवी में गए थे। बातचीत के दौरान ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गई जिससे वे घायल हो गए।
फिलहाल पुलिस पर लगाए गए मारपीट के आरोपों की जांच के लिए संबंधित सीओ को निर्देश दे दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी