CG ग्राम पंचायत बुंदिया में अधिकारियों के साठ गाठ से वन भूमि का बना फर्जी पट्टा, जमीन भ्रष्टचार का बड़ा आरोप

सुरजपुर/जरही/भटगांव:– ग्राम पंचायत बुंदिया जनपद पंचायत भैयाथान के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने जमीन भ्रष्टचार को लेकर बड़ा आरोप लगाया है जिसमें उन्होंने बताया की सन 2008- 09 में 8 लोगों का पट्टा बनाया गया है। पटाधारी ग्राम बुंदिया और बरपारा के एक ही परिवार के रहने वाले है जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत के निवासियों को नहीं चला जब इन 8 लोगों के नाम से बनाया गया पट्टाधारियों के द्वारा अवैध अतिक्रमण करने लगे तब गांव वालो को पता चलने पर जब वनविभाग के अधिकारी कक्ष क्रमांक P1692 के बीट नाकादार सुनिता पासवान व जंगल दरोगा एक्का मेडम व अच्छे लाल रेंजर सूरजपुर को भाजपा मंडल महामंत्री व सांसद प्रतिनीधी रमेश गुप्ता के द्वारा कई बार फोन कर जानकारी लेना चाहा तो इनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया वही ग्राम पंचायत के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने बताया कि जंगल विभाग के कर्मचारी और अधिकारी कभी अपने जंगल को देखने तक नहीं आते हैं की उनके जंगल एरिया में क्या चल रहा है तब विवश होकर गांव वालों ने पंचायत बैठक बुलाया और फर्जी पट्टाधारी बाबूलाल, दिरन राम, अमेलाल, कपिल टोप्पो, जीवन लकडा, सफिल टोप्पो, सुनीता, फूलबाई को बुलवाया लेकिन नहीं आए मात्र जीवन लकडा आया और बताया की मेरे से पैसा का मांग किया गया उपर से की पैसा दो मेन रोड में बना के देंगे तभी इनसे मोटा रकम असूली किया और भू माफियाओं द्वारा फर्जी पट्टा बना कर दे दिया गया जब पट्टा देखा गया और तहसीलदार भटगांव व थाना प्रभारी को जब शिकायत कर बताया गया की पट्टा सन् 2008-09 में बना है जब सरगुजा जिला था लेकिन इन्होंने सभी पट्टे पर जिला सूरजपुर अंकित कर कलेक्टर सूरजपुर, सहायक आयुक्त सूरजपुर, वनमंडलाधिकारी सूरजपुर का सील साइन किया हुआ है जबकि सूरजपुर जिला का गठन सन् 2012- 13 में हुआ है इतना ही नहीं जब अन्य हितग्राही का पट्टा सन् 2008- 09 का मिलान किया गया तो जिला सरगुजा से मात्र पाच लोगों को ही पट्टा मिला है जिसमें जिला सरगुजा अंकित है सील साइन में अलग है इससे साफ पता चलता है की किसी गिरोह द्वारा जमीन का पट्टा बनाने का लालच देते हुए मोटी रकम वसूल कर फर्जी पट्टा थमा दिया गया।

इस सबंध में आज भटगांव तहसीलदार व भटगांव थाना प्रभारी को लिखित रूप से आवेदन सौंपा गया आवेदन कर्ता सरपंच रतिया टोप्पो, उपसरपंच हुलास राजवाड़े, भाजपा मंडल महामंत्री रमेश गुप्ता, बसंत कुजूर, बनाफर, अनुकलाल कुजूर, तारजन, शिवचरण, रामजीवन उराँव, जगपाल, कलम साय, महेश, कैलाश विशवकर्मा, राजेश, देवचंद, पयारेलाल मिंज, गोरेलाल टोप्पो, विनोद कुजूर, कृष्णा मिंज, आशीष बाजपेयी, मोनु सिह, विरेन्द्र गुप्ता, सुखलाल राजवाड़े, विजय प्रजापती सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply