CG ब्रेकिंग – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही, मानसिक रूप से बीमार मरीज अचानक हुआ गायब, दूसरे दिन पेड़ में लटकी मिली लाश
बलौदाबाजार. लवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां मानसिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से हीरालाल पटेल को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. इसी दौरान रात में वह अपने बेड से उठकर बाहर निकल गया और किसी को पता नहीं चला. वहीं दूसरे दिन उसकी लाश पेड़ पर लटकी मिली है. जो कि स्वास्थ्य विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है.
बता दें कि, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश्वर ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वह आदतन शराब पीने का आदी था. मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था. रात में सामान्य मरीज की भांति निकल गया था, जिसकी रिपोर्ट लवन थाना में लिखाई गई थी. उसकी लाश पेड़ पर लटकी मिली है. मामले की जांच की जा रही है