बाली उमर के प्यार का दर्दनाक अंत, सरेराह पहले प्रेमिका फिर खुद को मारी गोली, दोनों की मौत
मैनपुरी में बाली उमर के प्यार का बुधवार को दर्दनाक अंत हो गया। घर से कहीं जाने के लिए निकले प्रेमी युगल ने अचानक मौत को गले लगा लिया। पहले प्रेमिका को गोली मारी फिर खुद पर फायर करके जान दे दी।
मैनपुरी में बाली उमर के प्यार का बुधवार को दर्दनाक अंत हो गया। घर से कहीं जाने के लिए निकले प्रेमी युगल ने अचानक मौत को गले लगा लिया। बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम गग्गरपुर के निकट बेवर से गग्गरपुर जाने वाले मार्ग पर पहले युवक ने प्रेमिका को गोली मारी फिर खुद की कनपटी में असलहा सटाकर फायर कर दिया। प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई और प्रेमी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
एक साथ दो मौतों की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। बेवर पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल वारदात का कारण नहीं पता चल सका है। माना जा रहा है कि परिवार वालों के शादी से इनकार के कारण यह कदम उठाया गया है। पुलिस कई एंगल पर जांच पड़ताल में जुटी है।
घटना बुधवार दोपहर ढाई बजे की है। बेवर से गग्गरपुर जाने वाले मार्ग पर गग्गरपुर नहर पुल के निकट प्रेमी युगल कहीं जाते समय अचानक झाड़ियों के पास रुक गया। युवक ने अपने पास रखी पिस्टल निकाल कर पहले युवती के सिर में गोली मारी। फिर अपनी कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली चला दी। गोली युवक के सिर को पार कर गई। दोनों रक्त रंजित होकर झाड़ियों के पास गिर पड़े।