CG थाना पस्ता – तुम ही डायन टोनाही हो बोलकर, टांगी और लाठी से मारपीट करके महिला को किया घालय, आरोपी गिरफ्तार

जिला बलरामपुर रामानुजगंज – थाना पस्ता

घटना दिनांक- ०2/०8/22 को आरोपी संदीप नगेसिया, निवासी लडकुद के द्वारा प्रार्थीया जितनी नगेसिया पति भिखू राम नगेशिया, उम्र 59 वर्ष को घर अंदर घुस कर मेरी मेरी बहन मीरा नगेसिया को जादू टोना कर दिये हो तुम ही डायन टोनाही हो बोलकर टांगी और लाठी से मारपीट करके पार्थिया को घायल कर दिया। प्रार्थिया द्वारा लहूलुहान हालत में उक्तासय का थाना पस्ता में रिपोर्ट दर्ज कराया गया । तत्काल हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने तथा कार्यवाही करने निर्देशित करने पर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी संदीप नगेशिया, उम्र 20 वर्ष, निवासी लदकुड़ को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध धारा 294 506 बी 323 भादवी तथा 45 टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

*सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पस्ता निरीक्षक संतलाल आयाम , प्रधान आरक्षक नारद राजपूत ,आरक्षक संदीप टोप्पो, अमर साय, मनोज कुजुर की सराहनीय भूमिका रही ।।*

Leave a Reply