CG प्रदेश की कांग्रेस सरकार के छलावा एवं वादाखिलाफी से आक्रोशित है युवा – विश्व विजय

भारतीय जनता युवा मोर्चा दरिमा मंडल द्वारा सकालो स्थित सप्ताहिक बाजार में बेरोजगारी टेंट लगाकर सरकार से भत्ता एवं रोजगार की मांग की गई।साथ ही नौजवान युवक और युवतियों से बेरोजगारी फॉर्म भरवाया गया जिसमें क्षेत्र के कई युवाओं व युवतियों ने अपने नाम और पता सहित फॉर्म भरा व सरकार के वादाखिलाफी पर आक्रोश व्यक्त किया।IMG 20220805 WA0017 console corptech

भाजयुमो जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि प्रत्येक युवा बेरोजगारों को ₹2500 बेरोजगारी भत्ता के रूप में दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की सरकार द्वारा बड़े-बड़े फ्लेक्स और होर्डिंग छपा कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं की छत्तीसगढ़ में पांच लाख रोजगार मिला है आप ऐसी कौन सी संस्था से सर्वे करवाए है जिसमें यह आंकड़े है उसे हम सभी को सार्वजनिक करें।

भाजयुमों जिला मंत्री व प्रभारी विकास शुक्ल चंदन ने कहा कि यह सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आ तो गई लेकिन सत्ता से बाहर जाते समय नहीं लगेगा युवाओं में कांग्रेस सरकार के प्रति नाराजगी साफ है दिखाई दे रही है। जिसका अंजाम 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को भुगतना पड़ेगा।

मंडल अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि बेरोजगारी को लेकर भाजयुमों द्वारा जिले भर में आंदोलन किया जा रहा है बेरोजगार युवा छत्तीसगढ़ से रोजगार नहीं मिलने के कारण दूसरे राज्य में जाने के लिए मजबूर है।

इस कार्यक्रम को महामंत्री दीपक पैंकरा द्वारा संचालित किया।जहां जिला कार्यालय मंत्री हर्ष जायसवाल,दीपक दास,प्रशांत गोलदार, निशांत गोलदार, विजय मिस्त्री, दीपांकर सिकदार, हिमांशु सिंह सेंगर, शंकर चौधरी, दिनेश गोलदार, रोहित सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply