बजट में आए Oneplus के महंगे फोन: Amazon पर ₹15000 तक छूट और ₹18150 तक एक्सचेंज बोनस
Amazon Oneplus Phone Offers: अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए अमेज़न ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल शुरू हो चुकी है, जिसमें Oneplus के कई फोन्स पर धांसू डिस्काउंट मिल रहा है। देखें 7 बेस्ट डील्स
अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए Amazon Great Freedom Festival sale शुरू हो गई है। पांच दिनों तक चलने वाली इस सेल में अन्य ब्रांड्स के अलावा OnePlus स्मार्टफोन्स पर 40% तक की छूट दी जा रही है। यदि आप एक नया एंड्रॉइड स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो वनप्लस अपने लगभग सभी मॉडल पर रोमांचर ऑफर दे रहा है, जिसमें OnePlus 10 Pro, OnePlus 10R, OnePlus Nord 2T, OnePlus Nord CE 2 5G शामिल है। हमने वनप्लस फोन पर उपलब्ध बेस्ट डील्स की एक्सक्लूसिव लिस्ट तैयार की है। आप भी देखें…
1. OnePlus 10R: ₹4,000 की छूट; ₹16,150 तक का एक्सचेंज बोनस – OnePlus 10R का 8GB रैम वेरिएंट 34,999 रुपये के डिस्काउंट प्राइस के साथ उपलब्ध है। फोन की एमआरपी 38,999 रुपये है। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप 16,150 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉइड 11 ओएस पर चलता है।
2. OnePlus 10 Pro 5G: ₹5,000 का कूपन; ₹18,150 तक का एक्सचेंज बोनस – OnePlus 10 Pro 5G फोन 71,900 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है लेकिन फोन पर 5,000 रुपये का अमेजन कूपन उपलब्ध है, जिसका लाभ लेकर इसे मात्र 66,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन पर 18,150 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। ऑफर्स में नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ बैंकिंग ऑफर भी है, जिसे आप ई-कॉमर्स साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।