‘स्मृति ईरानी अंगुली दिखा दिखाकर बोलती हैं, पर पहले हमें आवास दिलाएं’, मुन्नी रजक ने दी चुनौती

मुन्नी रजक का कहना है कि उन्हें सरकारी आवास आवंटित हो गया है, लेकिन जदूय के सी.पी. सिन्हा खाली नहीं कर रहे हैं। राजद एमएलसी ने यह भी कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मुझे सड़क से उठाकर विधान परिषद में भेजा, लेकिन भाजपा के लोग आवास नहीं दे रहे हैं।

बिहार की राजद एमएलसी मुन्नी रजक ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से अपने अंदाज में गुहार लगाई है। रजक ने कहा ‘आप सिर्फ अंगुली दिखा-दिखा कर बोलती रहती हैं। हमें आवास नहीं मिल रहा है, ईरानी जी जरा इस पर भी ध्यान दें, पहले हमें आवास दिलाएं।’ 

मुन्नी रजक का कहना है कि उन्हें सरकारी आवास आवंटित हो गया है, लेकिन जदूय के पूर्व एमएलसी सी.पी. सिन्हा खाली नहीं कर रहे हैं। राजद एमएलसी ने यह भी कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मुझे सड़क से उठाकर विधान परिषद में भेजा, लेकिन भाजपा के लोग आवास नहीं दे रहे हैं।

पति शारीरिक रूप से कमजोर: देवर ने की जबरदस्ती, नाकाम रहने पर किया घिनौना काम, पीड़िता के सास-ससुर पर भी आरोप

हरदोई जिले में एसपी से पीड़ित मां-बेटी ने न्याय की गुहार लगाई है। दर्द बयां करते हुए बताया कि बेटी का पति शारीरिक रूप से अक्षम है। इसके चलते देवर बेटी पर गलत नीयत रखता था और जबरदस्ती करने का प्रयास किया।

मीडिया से चर्चा में रजक ने कहा कि मुझे पिछले माह आर ब्लॉक के पास 42 नंबर एमएलसी आवास आवंटित किया गया था, लेकिन उसमें पहले से जदयू के सीपी सिन्हा रह रहे हैं। यह आवास मुझे मिलने के बाद भी वे खाली नहीं कर रहे हैं। सिन्हा कह रहे हैं कि वे इसे अभी खाली नहीं करेंगे, एक साल और यहीं रहेंगे। ऐसे में क्या हम सड़क पर रहेंगे?

महंगाई से बुरा हाल, लालू यादव के पीछे लगे हैं मोदी

राजद की एमएलसी मुन्नी रजक ने कहा कि महंगाई से आम लोगों का बुरा हाल है, लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पीछे पड़े हुए हैं। कभी पूर्व सीएम राबड़ी देवी के घर छापा मारा जाता है तो कभी कार्यकर्ताओं के घरों पर।

सिन्हा ने आवास खाली करने के लिए मांगा छह माह का समय

उधर, सत्तारूढ़ जदयू के पूर्व एमएलसी सीपी सिन्हा ने रजक के आरोपों पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने बिहार विधान परिषद के सभापति से 4 से 6 माह का समय मांगा है। यह जानकारी मैंने मुन्नी रजक को भी निजी तौर पर दे दी है। मेरे बेटे की सेहत ठीक नहीं है, इसलिए मैं आवास खाली नहीं कर सकता। तत्काल आवास खाली करना संभव नहीं होगा

Leave a Reply