CG में भी बढ़े दूसकर्म के मामले – नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गया जेल, जूटमिल पुलिस की कार्रवाई

दिनांक 04.08.2022 को पुलिस चौकी जुटमिल द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी सिद्धांत सारथी उर्फ बाबु (23 साल) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी के विरूद्ध दिनांक 31/07/2022 को पुलिस चौकी जूटमिल में नाबालिग बालिका द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था ।

बालिका महिला पुलिस अधिकारी को बताई कि करीब 17 दिन पहले सिद्धांत सारथी रात्रि घर के बाहर पेशाब करने निकली थी । उसी समय अचानक से आकर मुंह दबाकर पास के सुने मकान में ले गया और दुष्कर्म किया । आरोपी द्वारा घटना किसी को बताने पर परिवार को मार देने की धमकी दिये जाने पर डर से बालिका घर में किसी को नहीं बताई थी । कुछ दिनों बाद हिम्मत जुटाकर कर अपनी मां को बताई और घर परिवार में सलाह कर घटना का लिखित आवेदन देकर ‍रिपोर्ट दर्ज कराया गया। पुलिस चौकी जूटमिल में दुष्कर्म, पोक्सो का अपराध दर्ज कर बालिका का मेडिकल कराया गया तथा आरोपी की पतासाजी किया गा जो रिपोर्ट होने की जानकारी पाकर फरार था । मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक राम स्वरूप नेताम द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिये मुखबिर तैनात किया गया था, आज मुखबिर सूचना पर एसआई आर.एस. नेताम हमराह स्टाफ के साथ दबिश देकर आरोपी सिद्धांत सारथी उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जहां से जेल वारंट पर आरोपी को जिला जेल दाखिल कराया गया है। आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में उप निरीक्षक आर.एस. नेताम के साथ महिला प्रधान आरक्षक रेखा नागरे, आरक्षक पदमेश डेंजारे की अहम भमिका रही है ।

Leave a Reply