CG के स्कूल में शिक्षकों की कमी :- बरसते पानी में सड़क पर उतरे छात्र, सरकार से की शिक्षक की मांग, कहा – हमारे भविष्य के साथ ना करें खिलवाड़

बेमेतरा. साजा विधानसभा के ग्राम रानो के शासकीय हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर छात्र सड़क पर उतरकर नारेबाजी की. स्कूल में तालाबंदी कर छात्रों ने बरसते पानी में प्रदर्शन किया और सरकार से शिक्षकों की कमी को दूर करने की मांग की.

छात्रों ने बताया कि शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इससे स्कूल के छात्र-छात्राएं परेशान हैं और पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं. इस मामले की जानकारी लगातार उच्च अधिकारियों को देने के बावजूद शिक्षकों की व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है. इसके चलते अब स्कूल में तालाबंदी कर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Leave a Reply