लड़की को देह व्यापार के लिए बेचा, बेचे जाने से पहले उसके साथ गैंगरेप
यूपी के मऊ जिले की नाबालिग लड़की को जयनगर में देह व्यापार के लिए बेचने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया…
यूपी के मऊ जिले की नाबालिग लड़की को जयनगर में देह व्यापार के लिए बेचने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आशंका है कि बेचे जाने से पहले उसके साथ गैंगरेप हुआ है। इसमें जयनगर थाने के दो पुलिसकर्मी भी घेरे में है। मधुबनी एसपी ने कहा है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यूपी पुलिस ने जयनगर पुलिस के सहयोग से मंगलवार को नाबालिग को बरामद कर और दोनों आरोपियों के साथ उसे मऊ ले गई। यूपी पुलिस का कहना है कि 164 के बयान के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। जबकि जयनगर पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। एसपी सुशील कुमार के संज्ञान में मामला आने पर जयनगर पुलिस हरकत में आ गयी है। नाबालिग से गैंगरेप व पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की जांच डीएसपी विप्लव कुमार को सौंपी गई है। गिरफ्तार आरोपितो में छपराढ़ी गांव निवासी नाइट गार्ड प्रमोद यादव व दरभंगा के सदापुर निवासी सह मधुबनी बसुआरा निवासी सोनू देवी शामिल हैं। प्रभारी थानेदार बीडी राम ने बताया कि नाइटगार्ड प्रमोद यादव ने लड़की को सोनू देवी के हाथ बेच दिया था। मंगलवार को यूपी पुलिस ने नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच कराई थी। साथ ही न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड के बाद लड़की व आरोपितों को उतरप्रदेश ले गयी है। यूपी पुलिस के एसआई आदर्श श्रीवास्तव ने कुछ भी बताने से इनकार किया।