CG ब्रेकिंग-  आम जनता परेशान होने को रहें तैयार, क्युकी सरकारों को आपकी समस्याओं से कोई लेना देना नहीं, अब भी 68 ट्रेनें रहेंगी रद्द, रक्षाबंधन में बढ़ सकती हैं मुश्किलें, देखें लिस्ट

बिलासपुर। रक्षाबंधन के छह दिन पहले ही रेलवे ने थोक में छह से 16 अगस्त तक अलग- अलग तिथि में 68 ट्रेनें रद करने का निर्णय लिया है। इस दौरान भाई व बहन दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

अन्य यात्रियों को भी हमेशा तरह तकलीफ होगी।

ये ट्रेनें इसलिए रद की जा रही है, क्योंकि नागपुर रेल मंडल के कन्हान रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण, रीटा स्टील साइडिंग को जाेडने व आटो सिग्नलिंग समेत अनेक कार्यो को पूरा करने के लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। ट्रेनों के बेहतर परिचालन के लिए अधोसंरचना से जुड़े कार्यो का होना जरूरी है। हालांकि इसके कारण यात्रियों को दिक्कत होगी।

इस पर रेलवे को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। पर रेलवे को यात्रियों की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है। अब तक ट्रेनों को रद करने का अधिकतम आंकड़ा 34 तक था। इस बार तो रेलवे ने 68 ट्रेनें ही रद कर दी है। वह भी रक्षाबंधन पर्व के ठीक पहले। जबकि इस पर्व के अवसर पर ट्रेनों में सामान्य दिनों से ज्यादा भीड़ रहती है। इनमें भाई व बहन दोनों होते हैं। रक्षाबंधन पर्व के बावजूद रेलवे ने ट्रेनें कर दी है। इससे यात्रियों में आक्रोश है।

जानिए कौन सी ट्रेन कब रहेगी रद

तिथि ट्रेन

09 से 14 अगस्त 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल

09 से 14 अगस्त 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल

09 से 14 अगस्त 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू

09 से 14 अगस्त 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू

07 से 13 अगस्त 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस

06 से 13 अगस्त 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस

09 से 13 अगस्त 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर

10 से 14 अगस्त 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर

09 से 14 अगस्त 08756 इतवारी-रामटेक स्पेशल मेमू

09 से 14 अगस्त 08751 रामटेक-इतवारी स्पेशल मेमू

09 से 14 अगस्त 08754 इतवारी-रामटेक स्पेशल मेमू

09 से 14 अगस्त 08755 रामटेक-इतवारी स्पेशल मेमू

06 से 13 अगस्त 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस

08 से 14 अगस्त 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

08, 10 व 13 अगस्त 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस

09, 11 एवं 14 अगस्त 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस

05 से 12 अगस्त 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस

07 से 14 अगस्त 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस

08, 10 व 12 अगस्त 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस

09, 11 एवं 13 अगस्त 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

08 से 13 अगस्त 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस

08 से 13 अगस्त 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस

08 एवं 12 अगस्त 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस

10 एवं 14 अगस्त 12845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस

10 अगस्त 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस

13 अगस्त 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस

06 एवं 11 अगस्त 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस

09 एवं 14 अगस्त 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस

08 एवं 09 अगस्त 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस

11 एवं 13 अगस्त 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस

07 अगस्त 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस

09 अगस्त 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस

08 अगस्त 22815 बिलासपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस

10 अगस्त 22816 एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस

06 एवं 13 अगस्त 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस

08 एवं 15 अगस्त 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस

08 एवं 11 अगस्त 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस

11 एवं 16 अगस्त 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस

08 अगस्त 12767 नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस

10 अगस्त 12768 संतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस

06, 07, 09, 10 एवं 11 अगस्त 12807 विशाखापत्तनम- निामुद्दीन समता एक्सप्रेस

08, 09, 11, 12 एवं 13 अगस्त 12808 निामुद्दीन- विशाखापत्तनम समता एक्सप्रेस

11 अगस्त 22894 हावड़ा-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस

13 अगस्त 22893 साईनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस

11 अगस्त 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस

12 अगस्त 12850 पुणे- बिलासपुर एक्सप्रेस

07 अगस्त 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस

09 अगस्त 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस

07 अगस्त 12145 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस

09 अगस्त 12146 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस

09 से 13 अगस्त 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

09 से 13 अगस्त 18238 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

12 एवं 13 अगस्त 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस

14 एवं 15 अगस्त 12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस

08 एवं 11 अगस्त 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस

10 एवं 13 अगस्त 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस

10 अगस्त 22973 गाधीधाम-पूरी एक्सप्रेस

13 अगस्त 22974 पूरी- गाधीधाम एक्सप्रेस

10 एवं 11 अगस्त 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस

12 एवं 13 अगस्त 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस

08 एवं 13 अगस्त 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस

08 एवं 13 अगस्त 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस

08 एवं 13 अगस्त 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस

08 एवं 13 अगस्त 12833 अहमदाबाद-हावड़ा- एक्सप्रेस

08 एवं 13 अगस्त 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस

08 एवं 13 अगस्त 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस

06, 08 एवं 09 अगस्त 12101 कुर्ला-शालीमार सुपर डीलक्स एक्सप्रेस

08, 10 एवं 11अगस्त 12102 शालीमार-कुर्ला सुपर डीलक्स एक्सप्रेस

Leave a Reply