कंपनी की महिला अधिकारी से नोएडा के होटल में दुष्कर्म, डिनर के बहाने साथ ले गया था आरोपी

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला एक कंपनी में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव अधिकारी है, जो एक हफ्ते पहले कंपनी के काम के सिलसिले में गुरुग्राम पहुंची थी और सेक्टर-40 के एक गेस्ट हाउस में ठहरी हुई थी।

कोलकाता की 27 वर्षीय एक महिला के साथ गुरुग्राम के एक क्लब में दोस्ती करने वाले व्यक्ति ने कथित तौर पर उसके साथ नोएडा में दुष्कर्म किया। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित महिला एक कंपनी में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव अधिकारी है, जो एक हफ्ते पहले कंपनी के काम के सिलसिले में गुरुग्राम पहुंची थी और सेक्टर-40 के एक गेस्ट हाउस में ठहरी हुई थी।

महिला ने डीएलएफ फेज-2 थाने में दर्ज अपनी शिकायत में कहा कि वह बुधवार रात सेक्टर-29 के एक क्लब में गई थी, जहां एक व्यक्ति ने उससे दोस्ती की और फिर उसे शराब और सिगरेट की पेशकश की।

महिला की शिकायत के अनुसार, बाद में वे दूसरे क्लब में गए और उस व्यक्ति की कार में देर रात लगभग ढाई बजे वहां से निकल गए। इसके बाद वह व्यक्ति डिनर के बहाने महिला को नोएडा के एक होटल में ले गया, जहां उसने कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया।

Leave a Reply