नाबालिग लड़की को ट्यूशन टीचर ने पिलाई शराब, पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि 15 साल की लड़की प्रशांत खोसला के ट्यूशन में पढ़ाई करती थी। बुधवार की शाम ट्यूशन टीचर ने उसे एक्स्ट्रा क्लास के लिए रुकने को कहा। कुछ ही देर में टीचर ने लड़की को शराब पीने को कहा।

गुजरात के वडोदरा में एक 42 साल के ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है। नाबालिग लड़की को शराब पिलाने के लिए ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार किया गया है। प्रशांत खोसला नामक व्यक्ति वड़ोदरा के निजामपुर इलाके में ट्यूशन क्लास चलाता है। ट्यूशन टीचर को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला – पुलिस ने बताया कि 15 साल की लड़की प्रशांत खोसला के ट्यूशन में पढ़ाई करती थी। बुधवार की शाम ट्यूशन टीचर ने उसे एक्स्ट्रा क्लास के लिए रुकने को कहा। कुछ ही देर में ट्यूशन टीचर ने नाबालिग लड़की को शराब पीने को कहा। लड़की ने शराब पी लिया।

नाबालिग लड़की को पिलाया वोदका – ट्यूशन टीचर ने लड़की को वोदका पिलाया था। शराब पीने के बाद लड़की अपना होश खोने लगी। लड़की ने पहली बार शराब पी थी। लड़की की हालत खराब होता देख ट्यूशन टीचर ने उसकी मां को बुलाया। जब लड़की घर पहुंची तब उसकी मां को पता चला की उसने शराब पी रखी है।

अपनी बेटी को शराब की नशे में धुत देख कर मां ने उससे शराब पीने का कारण पूछा। लड़की ने तब अपनी मां को पूरी घटना के बारे में बताया। लड़की के अभिभावकों ने पुलिस से ट्यूशन टीचर की शिकायत की। पुलिस ने ट्यूशन टीचर प्रशांत खोसला को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply