CG सूरजपूर – स्कूल संचालक की छेड़ – छाड़ को लेकर स्कूल संचालक की परिजनों ने कर दी पिटाई, फिर हुए गिरफ्तार
छत्तीसगढ़, सूरजपुर जिला के एक निजी स्कूल के प्राचार्य पर दो छात्राओं ने छेड़छाड का आरोप लगाया है, और शनिवार को इस मामले को लेकर कोतवाली में घण्टो हंगामा होता रहा।यहां तक कि पीड़ित छात्राओं की परिजन महिलाओं ने स्कूल के संचालक की पिटाई भी कर दी। बाद में पुलिस के शिकायत दर्ज कर लेने पर मामला शांत हुआ।मिली जानकारी अनुसार सूरजपुर के महुआ पारा में हीरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य कमलेश प्रसाद कुर्रे पर कक्षा 5 वीं और कक्षा 7 वीं की छात्राओं ने एक सप्ताह से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।बताते है कि आज जब हदे पार हो गई तो पीड़ित छात्राओं ने इसकी जानकारी परिजनों को दी और परिजन पुलिस के पास पहुँच गए।पुलिस की कार्यवाही से पहले स्कूल के संचालक जयप्रकाश साहू मामले को सुलझाने में लगे हुए थेऔर पीड़ित छात्राओं के परिजनों को पुलिस में शिकायत न करने धमकाने लगे।इसी बीच जयप्रकाश साहू थाने भी जा पहुँचे जहाँ बातचीत के दौरान कुछ उल्टे सीधे बोलने की बात पर महिलाएँ भड़क गई और फिर स्कूल संचालक की चप्पलों से जमकर धुलाई कर दी।इसे लेकर काफी देर तक कोतवाली में हंगामा होता रहा।बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।उधर पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर जुर्म दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। ज्ञात हो कि पूर्व में भी उक्त शिक्षक पर एक बच्चे के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था उस वक़्त भी इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी लेकिन पुलिस ने मामले को संज्ञान में नही लिया तो इस बार शिक्षा के मंदिर को ही कलंक करने का मामला सामने आ गया।