CG भैयाथान तहसील अंतर्गत कस्बों को सूखाग्रस्त घोषित न करने से किसान आक्रोशित, और बैंक के कर्ज तले दबे रहे किसान चिंतित

भटगांव:-जिला प्रशासन द्वारा सूरजपुर जिले के भैयाथान तहसील अंतर्गत कस्बों को सूखाग्रस्त घोषित न करने से किसान आक्रोशित हैं । किसानो ने बताया कि जिला प्रशासन ने भैयाथान के किसानों के साथ भेदभाव किया है सभी किसान एक समान है सभी एक साथ काम करते हैं लेकिन जिले के शिर्फ तीन तहसीलों को ही सूखाग्रस्त घोषित किया गया है ,जिसमें किसानों में प्रदेश सरकार के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही हैं। वही किसान मोहन प्रताप सिंह ने जिला प्रशासन पर किसानों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है ,पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष क्षेत्र में आधे से भी कम बारिश होने से हजारों किसानों की धान की रोपाई नहीं हो सकती है ,वहीं कुछ किसान अपने खेतों में पंप के सहारे अपने खेतों में धान की फसल लगा रहे हैं। कुछ किसानों के खेतों में लगे धान रोपित पौधे सूखने की कगार पर आ गए हैं इससे इलाके के किसान चिंतित हैं।

बैंक के कर्ज तले दब रहे किसान चिंतित – ब्लॉक की समितियों में कई किसान पंजीकृत हैं जिन्होंने समिति से खाद और लोन लेकर खेती का काम करते हैं, इस वर्ष भी करोड़ों रुपए की लोन समिति द्वारा किसानों को बांटे गए हैं, लेकिन अल्प वर्षा होने से से 90 परसेंट किसान खेती नहीं कर सकते हैं ।फसल नहीं होने से किसान कर्ज चुकाने में असक्षम होंगे जिससे वह काफी चिंतित और परेशान है।

रूठे मौसम ने किसानों से लेकर सरकार तक को चिंता में डाल दिया है ,इस बार मानसून समय पर पहुंचा और शुरुआत में बारिश भी ठीक हुई, लेकिन इसके बाद बादलों ने आसमान पर नजर आना ही छोड़ दिया सावन में भी कम बारिश हुई ,कुछ दिनों को छोड़ दें तो सावन भी सूखा ही बीत रहा है। भादो में भी पिछले साल की तरह बारिश नहीं हुई कम बारिश की वजह से पहले बोनी फिर रोपाई पिछड़ गई सिंचाई के साधन वाले किसानों को छोड़कर बाकी किसान समय पर बुवाई तक नहीं कर पाए खेती के हालत दिनोंदिन खराब होती चली गई अल्प वर्षा की स्थिति रही है।

वहां खेती का कोई काम समय पर नहीं हो सका मानसून सत्र में भी सूखाग्रस्त जिलों में राहत को लेकर मांग उठी विपक्ष के नेताओं ने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सूरजपुर जिले को सूखा घोषित करें पूरे जिले में सूखे के हालात बने हुए हैं दलहन तिलहन फसलों की स्थिति खराब है

पिछले 50 सालों में पहली बार सावन में खेत सूखे – पिछले 10 वर्षों में भैयाथान तहसील की औसत वर्षा 1300 रही है ,तहसील भैयाथान पिछले 50 वर्षों में पहली बार सावन में खेत सूखे पड़े हैं और यह पहली बार हुआ है कि सावन में लोगों ने धूप के साथ तेज गर्मी महसूस की, पिछले 10 वर्षों का रिकार्ड देखे तो भैयाथान तहसील में सभी ब्लॉक से अधिक वर्षा दर्ज होती है।

पर्याप्त बारिश न होने से बने सूखे जैसे हालात – अब तक करीब 150 मिली मीटर यानी 40 फ़ीसदी कम बारिश हुई है, जिले में खंड बारिश और भैयाथान में पर्याप्त बारिश ना होने के कारण सूखे जैसे हालात बने हैं

Leave a Reply