महिला की पिटाई करने वाला BJP नेता गिरफ्तार, घटना का वीडियो हुआ था वायरल

बरेली में महिला की पिटाई करने वाले बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला के साथ मारापीट का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था.

बरेली में महिला की पिटाई करने वाला BJP नेता गिरफ्तार, घटना का वीडियो हुआ था वायरलबीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी को गिरफ्तार किया गया है

बरेली में महिला की पिटाई करने वाले बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने जितेंद्र रस्तोगी को उसके घर से किया गिरफ्तार. आरोपी ने नाली के विवाद में महिला के साथ मारपीट की थी. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था. इधर व्यापार मंडल ने भी जितेंद्र रस्तोगी को संगठन से निकाल दिया है. हालांकि बीजेपी ने रस्तोगी से पल्ला झाड़ लिया है. पार्टी का कहना है कि आरोपी रस्तोगी पार्टी के किसी भी पद पर नहीं था.

जितेंद्र रस्तोगी के खिलाफ शहर कोतवाली में धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी. पूरे मामले में महिला ने भाजपा नेता के अन्य साथियों से अपने आप को जान का खतरा बताया था और सुरक्षा की गुहार लगाई थी. TV9 भारतवर्ष ने इस खबर को बड़ी प्रमुखता से दिखाया और इस खबर का असर भी हुआ और खबर दिखाने के बाद आज पुलिस हरकत में आई तो भाजपा नेता को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. भाजपा नेता का अब मेडिकल होगा उसके बाद कोर्ट में पेश करने के बाद भाजपा नेता को जेल भेजा जाएगा.

Leave a Reply