CG अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालोद नवीन कार्यकारिणी का गठन..नए चेहरे को मिला स्थान..!!

@बालोद

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP )की नवीन कार्यकारणी घोषणा की गई जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित दुर्ग विभाग के संगठन मंत्री दीपक गुप्ता , दुर्ग विभाग के सहयोजक पलास घोस , जिला संगठन मंत्री बालोद लोकेंद्र कुर्रे का आना हुआ एवं नवीन कार्यकारणी को परिषद की विशेषता बताते हुए पलास घोस का उद्बोधन हुआ।प्रमुख रूप से घोषणा में नगर मंत्री अभिन्न यादव , नगर सह मंत्री रजत जैन, अंश योगी , लोमेश साहू, महाविधालय प्रमुख खिलेंद्र भाई , नगर विद्यालय प्रमुख आदित्य बरातिया , कार्यलय मंत्री हिमांशु राजपूत , सोशल मीडिया प्रमुख नमन साहू , क्रीड़ा प्रमुख आशुतोष पांडेय , कार्यकाणी सदस्य के रूप में नवेंद्र मंडावी, राजा महंत , प्रसंत सेन , निखिल चंदेल , सिद्धार्थ राठिया , सावरूप पांडेय उपस्थित थे।

Leave a Reply