CG छेड़छाड़ करने वाले युवक को फावड़ा से महिला ने की हत्या, पहुची जेल

अम्बिकापुर -फावड़ा से हमला कर पड़ोसी युवक की हत्या करने वाली महिला को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। मृतक शुक्रवार को दोपहर महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा, मना करने के बाद भी जब नहीं माना तो पास में रखे फावड़ा  

उठा कर उसके सिर पर हमला कर दी,जिसकी इलाज के दौरान उस व्यक्ति की मौत हो गई,

मिली जानकारी के अनुसार लुुंड्रा थाना अंतर्गत निवासी नंदगोपाल यादव उम्र 46 वर्ष अपने परिवार के साथ शहर के नवागढ़ महामायापारा में किराए घर में रहकर मजूदरी करता था। उसके पड़ोस में जशपुर जिले के बगीचा निवासी महिला मंगरीता बाई उर्फ सुनीता कोरवा रहती है। शुक्रवार की दोपहर सुनीता घर में अकेली थी, इसी दौरान नंदगोपाल उसके घर में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। महिला द्वारा मना करने के बावजूद भी जब वह नहीं माना तो पास में रखे फावड़ा से उसके सिर पर हमला कर दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिससे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा।

Leave a Reply